You are currently viewing सर्दियों में बायोफ्लॉक मछली पालन कैसे करें?

सर्दियों में बायोफ्लॉक मछली पालन कैसे करें?

  • Post author:
  • Post category:Farming

सर्दियों में बायोफ्लॉक कैसे करें? बायोफ्लॉक में टेंपरेचर कंट्रोल सर्दियों में.

  • सर्दियों में बायो फ्लॉक में टेंपरेचर कैसे कंट्रोल करें?
  • सर्दियों में मछली पालन कैसे करें?
  • सर्दियों में बायोफ्लॉक मछली पालन कैसे करें?
  • सर्दियों में बायोफ्लॉक कैसे करें?
  • बायोफ्लॉक में टेंपरेचर कंट्रोल सर्दियों में.

सर्दियों में मछली पालन के लिए आप कुछ सस्ती विधियों का उपयोग कर सकते हैं जैसे :

(1) आप अपने बायोफ्लॉक टैंक को अच्छी क्वालिटी की ट्रांसपरेंट पन्नी या प्लास्टिक शीट से कवर कर सकते हैं जिससे पुरे दिन आपके टैंक को गर्मी मिलती रहे और शाम होने के बाद अंदर का टेम्पेरेचर मेन्टेन रहे,

(2) अगर आपके पास बोरवेल की व्यस्था है तोह सुबह व शाम के समय 2 घंटे के लिए आपने टैंक्स में पानी डालिये। बोरवैल से निकले ताजे पानी का टेम्परेचर 26 से 28 के बीच होता है।

(3) साथ ही रात के समय आप अपने बायोफ्लॉक टैंक के उप्पर बिलकुल बीच में पीली रौशनी वाले 100 वाटस वाले बल्ब भी लगा सकते हैं उनसे कुछ सहायता मिल सकती है।

आशा है की सुझाव आपके लिए कारगर होंगे व् सर्दियों में मछली पालन में सहायक होंगे।

अगर जानकारी अच्छी लगे तो वीडियो को लिखे जरूर करें व चैनल को सब्सक्राइब भी करें। आपके सहयोग के लिए ध्यन्यवाद।