बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग क्या और कैसे ( FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न व् उसके उत्तर)

1. बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग के लिए कितनी जगह की आवश्यक है?
2. बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग के लिए कितनी कितनी पूंजी चाहिए?
3. फिश कितने की बिक सकता है?
4. बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग के लिए किस प्रकार की दवाइयां चाहिए?
5. बायोफ्लॉक फार्मिंग में फिश क्या खाती है, उसका खाना कैसे तैयार करें?
6. बायोफ्लॉक फार्मिंग में अमोनिया बढ़ने की अवस्था में क्या करें
7. बायोफ्लॉक फार्मिंग का प्रशिक्षण कहां से लें ?

प्रश्न:1क्या बायोफ्लॉक फार्मिंग घर पर भी की जा सकती है या उसके लिए किसी बड़े तालाब या जगह की जरुरत होती है?
उत्तर – जब तक आप बड़े पैमाने पर खेती नहीं करना चाहते, आपको बड़े तालाब की जरुरत नहीं है, 3000 – 4000 फिश तक की खेती  (60′ x 40′ ) तक के 4-5 HDPE या सीमेंट के टैंक में कर सकते हैं.

प्रश्न:2बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग में कितना व किस प्रकार का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?
उत्तर – मछली की खेती के लिए आवश्यक उपकरण (टूल्स), मछली के बीज , HDPE या सीमेंट के टैंक, दवाइयां, जाल इन सब में इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.

प्रश्न:3एक मछली कितने की बिक सकती है?
उत्तर –मछली की प्रजाति के हिसाब से करीब Rs. 150 (IMC) से Rs. 200 (Catfish) किलो में बिक सकती है.

प्रश्न :4बायोफ्लॉक फार्मिंग में मछली क्या खाती है व् उसका खाना कैसे तैयार किया जाता है?
उत्तर -मछली को फ्लोटिंग फ़ूड दिया जाता है व् मछली फ्लॉक भी खाती है जिससे करीब 20% तक खाना कम लगता हैं

प्रश्न :5पानी में अमोनिया कब बढ़ जाता है, अमोनिया बढ़ने की अवस्था में क्या करें
उत्तर -पानी में अमोनिया 2 कारणो से बढ़ जाता है (1) जब मछली को कहीं और से ले कर अनुकूलन के लिए रखा जाता है, मछली स्थान परिवर्तन के कारण अनुकूलन के लिए या असहज होने के कारण अमोनिया छोड़ सकती है या फिर (2) किसी मछली के मर जाने के कारण या फिर टैंक में मछली का वेस्ट या फिर बचे हुए खाने के सड़ने की वजह से अमोनिया का स्तर बढ़ जाता है.

Q -6: How much Biofloc Setup Costs ?

– For setting approx 8 Biofloc Fish Farming tanks up on Average you will need to invest approx. Rs. 18,000 to Rs. 20,000 for per tank but tank setup cost may vary city to city,
– Air Pumps would cost you approx. Rs. 2,800 for 1 tank (10,000 Ltr.)
– Fish Seeds would cost you approx Rs. 13,000/- (for approx 5000 IMC pic.)

Q-7: Do We Need To Take Cate OF Fishes On Daily Bases
Yes, initially you will need to take care of them regularly twice a days but latter when fishes get adjusted in the local environment (might take upto 1 month) you will need not to give much time.