बायोफ्लॉक फिश फार्मिंग के लिए टैंक कैसे बनायें?

Biofloc Tank Kaise Banaye?

How To Make Biofloc Fish Farming Tank?

Biofloc Fish Farming Tank Kaise Banaye

अगर आप इस पेज पर हैं और इस वीडियो को देख रहे हैं तो इसका मतलब आप या तो पहले से बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग कर रहे हैं या नया बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग सेटअप कर रहे हैं और ये देखना चाहतें हैं की,

बायोफ्लॉक फिश टैंक कैसे बनायें? बायोफ्लाक फिश फार्मिंग टैंक कैसे बनाएं? जिससे आप अपना बायोफ्लाक फिश फार्मिंग कल्चर अच्छे से कर पायें।

अगर ऐसा ही है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं, इस वीडियो को देख कर आपको काफी कुछ समझ आ जायेगा और आप भी अपना बायोफ्लाक फिश फार्मिंग टैंक काफी सही से लगा पाएंगे।

हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताऐंगे की बायोफ्लाक फिश फार्मिंग सेटअप कैसे करें:

1 – सबसे पहले आपको ज़मीन का 1 से 2 फुट ऊपर उठा कर एक प्लेटफार्म बनाना पड़ेगा जिस पर आप अपने बायोफ्लाक फिश फार्मिंग सेटअप कर सकें। एक टैंक के लिए आपको 24 गुणा 24 फिट की जगह चाहिए होगी

2 – अगला कार्य आपको 12 गुणा 12 का गोला बना लेना है और 1 ईंट कि पक्की चुनाई करवा कर

बायोफ्लाक फिश फार्मिंग टैंक कैसे बनाएं?

3 – फिर आपको 2 गुणा 2 और 4 गुणा 4 इंच के गैप वाली जाली से गोल परिघि बना लेनी है जो आपके pvc टैंक को सपोर्ट देगा व् गिरने से बचाएगा

4 – ये सारा कार्य हो जाने के बाद आपको pvc टैंक को उस जाली के घेरे में सेट कर देना है। मगर घ्यान रखें की टैंक सेट करने से पहले लाइनिंग लगाना ना भूलें!

Biofloc Fish Tank Lining

5 – बायोफ्लाक फिश फार्मिंग टैंक सेटअप के बाद आपको उसे pp (लाल दवाई) से अच्छे से डिसइंफेक्ट कर लेना है।

Cleaning Biofloc Tank with PP

उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, और अधिक जानकारी के लिए आप बायोफ्लाक फिश फार्मिंग ट्रैनिंग ले सकते हैं , जिसमे आपको सभी आवश्यक बातों की जानकरी मिलेगी और आप अपना बायोफ्लाक फिश फार्मिंग कल्चर अच्छे से कर पाएंगे व् अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।

आप कॉल कर सकते हैं इस नंबर पर @ 9784542327