You are currently viewing मछली पालकों ने मुख्य मंत्री से लगाई गुहार, आर्थिक मदद मांगी

मछली पालकों ने मुख्य मंत्री से लगाई गुहार, आर्थिक मदद मांगी

आदरणीय 🐟 मत्स्य पालक बंधु
निदेशक मत्स्य राजस्थान से दूरभाष पर अपने संगठन (राजस्थान मत्स्य पालक विकास संगठन )के सचिव श्री भंवर सिंह जी से हुई वार्ता के अनुसार निदेशक महोदय ने फोन पर बताया है कि हमारी मांगों पर गौर करते हुए गवर्नमेंट को तीन प्रस्ताव भेजे हैं जो निम्न प्रकार है

  1. वर्ष 2020- 21 की तीन चौथाई राशि जमा कराने की अवधि 30 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव है बिना ब्याज के और आगे 30मई के बाद 30 जून तक ब्याज सहित जमा कराने का प्रस्ताव दिया है
  2. दूसरा प्रस्ताव क्लोज सीजन की अवधि 15 जून से 31 अगस्त की बजाए 1 जुलाई से 15 अगस्त तक का प्रस्ताव भेजा है
  3. वर्ष 2020-21 की लीज में 25% छूट का भी प्रावधान रखने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है,
    आगे कोई भी वार्ता सरकार से होगी तो आपको तुरंत सूचना पहुंचा दी जाएगी धन्यवाद

    देवेंद्र सिंह शेखावत(प्रदेश अध्यक्ष)
    राजस्थान मत्स्य पालक विकास संगठन

Leave a Reply