Singi Fish Growth In Biofloc Fish Farming System

सिंघी मछली का पालन कैसे करें – सिंघी मछली पानी की निचली सतह पर रहने वाली मछली है व पानी में घुलित ऑक्सीजन के कम होने पर ऊपरी सतह पर आकर भी आसानी से सांस ले सकती है |

Singhi Fish Farming in Biofloc

Can we culture Singhi Fish in Biofloc?
If this was your question then answer is yes. You can culture Singhi Fish in a Biofloc Tank.

1 – Singhi is a Cat Fish and like other cat fishes it is also a air breathing fish (means it can breath easily in water and at surface) even DO level is too low.
2 – It is high in protein and because of that is in high demand.
3 – Singhi Fish tests good and people love this fish because of it’s taste.

Singhi Fish Market Price
Singhi is one of the other high value fishes.
It is mostly sold at high price like 300 to 500 Rs. per kg.

Singhi Fish Culture
1 – Culture time for Singhi fish is around 6-7 months
2 – In 6-7 months it can achieve marketable size.
3 – You can not culture this fish with any other fish

Singhi Fish Maximum Weight
1 – Singhi fish can gain a weight maximum at 100 grms.

Singhi Fish Feed Cost
1 – As Singhi fish is a cat fish it needs more protein to grow and due to that it’s feed costs it too high.
It might cost you 70-100 Rs. to get a fish of 100grms

सिंघी मछली पालन की सम्पूर्ण जानकारी अब हिंदी में लीजिए
यदि आप सिंघी मछली पालन करने वाले किसान हैं या सिंघी मछली पालन करने के बारे में सोच रहे हैं तोह यहाँ आपको सिंघी मछली के पालन की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में मिल सकेगी !

– सिंघी मछली कैटफ़िश प्रजाति की मछली है
– सिंघी मछली एक वायुश्वासी मछली है, दूसरे शब्दों में बोला जाये तो इसमें गलफड़े के अलावा भी कुछ विशेष प्रकार की संरचनाएं होती हैं जिनकी सहायता से ये हवा में उपलब्ध आक्सीजन को भी सीधे तौर पर ग्रहण करने में सक्षम होती है इसलिए जहां आक्सीजन की मात्रा अत्यधिक कम होती है उस पानी व दलदली स्थान में भी आसानी से रह सकती है।
– अन्य दूसरी कैटफ़िश प्रजाति की मछलियों की तरह सिंघी मछली में भी प्रोटीन की काफी मात्रा होती है व खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है
– सिंघी मछली के पालन के लिए छोटे तालाब उपयुक्त होते हैं जैसे 50 x 100 या 50 x 200 वर्गमीटर के
– सिंघी मछली के पालन के लिए 3 फिट पानी पर्याप्त होता है
– सिंघी मछली के बीज का सघन संग्रहण किया जा सकता है
– सिंघी मछली के पालन के लिए फिंगरलिंग अवस्था में संग्रहण किया जाना चाहिए

सिंघी मछली का अधिकतम वजन कितना होता है ?
– सिंघी मछली का अधिकतम वजन 6 से 8 माह में 90 से 100 ग्राम तक हो जाता है और यही इसका बाजार में बेचने का सही वजन होता है !

सिंघी मछली का रेट कितना होता है ?
– सिंघी मछली का रेट बाजार में 250 से 4 00 रूपये तक मिल जाता है!

सिंघी मछली का चारा क्या होता है ? सिंघी मछली क्या खाती है?
– सिंघी मछली दोनों प्रकार का भोजन खाती है (1) फाइटोप्लांकटन या पादप प्लवक (2) ज़ू-प्लैंक्टन् या पानी में रहने वाले सूक्षम जीव, मछली के लार्वा आदि!

सिंघी मछली के पालन के लिए पी एच व अमोनिआ की मात्रा कितनी होनी चाहिए?
– Ph और अमोनिया की मात्रा क्रमशः 7-8 व 0.25 से जयादा नहीं होना चाहिए

सिंघी मछली के पालन के लिए पी एच व अमोनिआ कैसे पता करें या मापे?
– पी एच व अमोनिआ को मापने के लिए बाजार में काफी किट उपलब्ध है उनमेंसे एक किट है जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है वो API कंपनी की आती है! इस किट से मछली पालक भाई “पी एच्” , “अमोनिया” व “नाइट्रेट” की मात्रा को माप सकते हैं व उतार चढ़ाओ की इस्थति में उसे कंट्रोल कर सकते हैं!

किट देखने के लिए लिंक पर या फोटो पर क्लिक करें -> API Fresh Water Master Test Kit
AIP Test Kit

Leave a Reply